Tuesday, 27 August 2013

 
Jokes
 
Santa samundar me dahi daal
raha tha..
Banta: kya kar raha hai?
Santa: Lassi bana raha hun.
Banta: Yeh kya Pagalpan hai??
Teri aisi harkaton se hi log hum
pe joke banate hai..
ab bata.....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Itni Saari Lassi kon piyega...??
एक कोशिश .......इस उझाड से दृश्य की बेचारगी पर मेरे दिल में कुछ यूँ ख़याल आया ......

मेरे सर पे भी मोहब्बत का सहरा होता,
तेरे दर पे जो या रब वो ठहरा होता!

रह पाती ना खलिश सी यूँ विरानियाँ,
हर पत्थर पे किसी का जो पहरा होता!

इस तरहा सन्नाटा क्यूँ अब छाया,
कोई परचम तो यहाँ भी फ़हरा होता!

नसीब में मेरे फिर तन्हाई क्यूँ बरपी,
कोई मुसाफिर आकर यहाँ भी ठहरा होता!
Thots
 
प्रथम व्यक्ति
बहुत साल बाद दो दोस्त रस्ते में मिले . धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान
गाड़ी पार्क की और गरीब मित्र से बोला
चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है . चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से
कहा
तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है . हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए में
कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ? चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .
अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ? गरीब दोस्त ने कहा तुजे कुछ आवाज सुनाई
दी?
अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच
का सिक्का उठाकर बोला
ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के
की आवाज़ थी। गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे
की तरफ गया
जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .
गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से
बहार निकल और आकाश में आज़ाद कर
दिया . अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा तुजे
तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?
गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा "
तेरे में और मुज में यही फर्क है
तुजे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन"
की आवाज़ सुनाई दी .

Sunday, 14 July 2013

JOKE

Ek African apne
bacche
ke sath bus mein
chadaya..
.
.
Conductor:" itna ­
badsoorat baccha
aaj
tak nahi dekha.."
.
.
.
African ko bahut
gussa
aa gaya..
.
.
.
Bus Me Baitha Santa
Bola: "kya hua..???
.
.
African:" conductor
ne
meri insult ki..
.
.
.
Santa:" Jao maro
saale
ko... Apna Bandar
mujhe
pakda do..."

Saturday, 13 July 2013

याद आते है


मूझे वो गुज़रे ज़माने याद आते है 

ज़िन्दगी के दिन सुहाने याद आते है 
यूँ तो अकेला ही तो जिया था मैं 
फिर भी साथी पुराने याद आते है 

आज ही में जी लेते लेकिन
मूझे कल के फ़साने याद आते है 

दर्द उस वक़्त भी साहा था लेकिन 
उम्मीदों के तराने याद आते है 

मेरे अपने तो मूझे याद नहीं लेकिन
मूझे चेहरे अनजाने याद आते है !!

Fighter


जिस्म तो फिर भी छोटा था
मगर दिल उसका बहुत बड़ा था
आखिर बचपन से मुश्किलों से तो
लड़ता आया था वो
लेकिन एक दिन वो टूट गया
वो जो fighter कि तरह जीता था
वो हार गया
और अब तो ये हाल है उसका
कि अपने ही सायो के पीछे
छुपा रहता है वो ...
ज़िन्दगी शायद बहुत बड़ी होती है
और ये ज़रूरी तो नहीं कि
fighter हमेशा जीतता है !

दोस्त और दुश्मन


एक बार एक छोटी चिड़िया सर्दी में साउथ पोल
की तरफ उड़ कर जा रही थी ,

 ठंड इतनी ज्यादा थी की उससे सहन नही हुई और खून जम जाने
से वो वहीँ एक मैदान में गिर गयी ......
वहां पर एक गाय ने आकर उसके ऊपर गोबर कर दिया , गोबर के नीचे दबने के
बाद उस चिड़िया को एहसास हुआ की उसे दरअसल उस 

गोबर के ढेर में गर्मी मिल रही थी , लगातार गर्माहट के
एहसास ने उस छोटी चिड़िया को सुकून से भर
दिया और उसने गाना गाना शुरू कर दिया .....
वहां से निकल रही एक बिल्ली ने उस गाने की आवाज़
सुनी और देखने लगी की ये आवाज़ कहाँ से आ
रही है ,थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की ये आवाज़ गोबर
के ढेर के अंदर से आ रही है , उसने गोबर का ढेर खोदा और
उस चिड़िया को बाहर निकाला और उसे खा गयी .....


शिक्षा - आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान
आपका दुश्मन नही होता ,और आपको उस गंदगी में से
बाहर निकलने वाला हर इंसान आपका दोस्त नही होता ...

Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai...

 Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai..
Subhe-Subhe Jaldi Jaldi Uth Nahane Ko Dil Karta Hai..
School Dress Phen TIE Lagane Ko Dil Karta Hai..
Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai..!
Line Mein Lag Kar PRAYER Karne Ko Dil Karta Hai..
Ek Dusre Ko Dhakka De Aage Badne Ko Dil Karta Hai..
Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai..
Class Ke Khaali PERIOD Mein AEROPLANE Udane Ko Dil Karta Hai..
Lunch Time Mein Ek Dusre Ka TIFFIN Khane Ka Dil Karta Hai ..
Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai..
Class Mein Mam Ka Question Poochne Aur Chup-Chup Khade Ho Jaane Ko Dil Karta Hai..
Homework Na Karna Karna Aur Class Mein Jakar Bahane Banane Ka Dil Karta Hai..
Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai..
Social Science Ke Period Mein Sone Ka Dil Karta Hai.
Chutti Ke Intezaar Mein BELL Bajane Ka Intezaar Karne Ko Dil Karta Hai..
Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai..
Unh Dosto Ke Saath Baatein Karne, Ladne-Jhagdne Ko Dil Karta Hai..
Sab Kuch Bhool MASTHo Jaane Ko Aur SAPNO Mein Kho Jaane Ko Dil Karta Hai..
Aaj Phir School Jaane Ko Dil Karta Hai..!!!

भिखारी

एक महान आश्चर्य : लोकल ट्रेन से उतरते
ही हमने सिगरेट जलाने के लिए
एक साहब से माचिस
माँगी तभी किसी भिखारी ने
हमारी तरफ हाथ बढ़ाया
हमने कहा- "भीख माँगते शर्म नहीं आती?"
वो बोला-
"माचिस माँगते आपको आयी थी क्या" ??
बाबूजी! माँगना देश का करेक्टर है
जो जितनी सफाई से माँगे
उतना ही बड़ा एक्टर है
ये भिखारियों का देश है
लीजिए! भिखारियों की लिस्ट पेश है
धंधा माँगने वाला भिखारी
चंदा माँगने वाला
दाद माँगने वाला
औलाद माँगने वाला
दहेज माँगने वाला
नोट माँगने वाला
और तो और
वोट माँगने वाला
हमने काम माँगा
तो लोग कहते हैं चोर है
भीख माँगी तो कहते हैं
कामचोर है
उनसे कुछ नहीं कहते
जो एक वोट के लिए
दर-दर नाक रगड़ते हैं
घिस जाने पर रबर की ख़रीद लाते हैं
और उपदेशों की पोथियाँ खोलकर
महंत बन जाते हैं।
लोग तो एक बिल्ला से परेशान हैं
यहाँ सैकड़ों बिल्ले
खरगोश की खाल में
देश के हर कोने में विराजमान हैं।
हम भिखारी ही सही
मगर राजनीति समझते हैं
रही अख़बार पढ़ने की बात
तो अच्छे-अच्छे लोग
माँग कर पढ़ते हैं
समाचार तो समाचार
लोग-बाग पड़ोसी से
अचार तक माँग लाते हैं
रहा विचार!
तो वह बेचारा
महँगाई के मरघट में
मुर्दे की तरह दफ़न हो गयाहै।
समाजवाद का झंडा
हमारे लिए क़फ़न हो गया है
सत्य बहुत कड़वा होता है
कभी झोपड़ियों में झांककरदेखिए
लोग किस तरह जी रहे हैं
कूड़ा खा रहे हैं
और बदबू पी रहे हैं
उनका फोटो खींचकर
फिल्म वाले लाखों कमाते हैं
झोपड़ी की बात करते हैं
मगर जुहू में बँगला बनवाते हैं।
हमने कहा "फिल्म वालों से
तुम्हारा क्या झगड़ा है?"
वो बोला-
"आपके सामने भिखारी नहीं
भूतपूर्व प्रोड्यूसर खड़ाहै
बाप का बीस लाख फूँक कर
हाथ में कटोरा पकड़ा है!"
हमने पाँच रुपए उसके
हाथ में रखते हुए कहा-
"हम भी फिल्मों में ट्राई कर रहे हैं
भाई!"
वह बोला, "आपकी रक्षा करेंदुर्गा माई
आपके लिए दुआ करूँगा
लग गई तो ठीक
वरना आपके पाँच में अपने पाँचमिला कर
दस आपके हाथ पर धर दूँगा!

वो पुछती है ,
मैं उससे इतना प्यार  क्यों करता हूँ ? ?

मैंने कहा एक तमन्ना हैं
तुम्हें पाने की. . . . .
वो कहती है ,
हर वक्त उदास क्यों रहते हो ? ?

मैनें कहा कोशिश है
तुम्हें हर खुशी दिलाने की. . . . .
वो कहती है ,
हर वक्त सोचते क्यों रहते हो ? ?

मैनें कहा आदत हो गई है
तुम्हें ख्यालों में अपना बनाने की . . . . .
वो कहती है ,
मैं न मिली तो ? ?

मैनें कहा तो तम्मना है
ये जिन्दगी मिटाने की. . . . .
वो कहती है ,
तुम्हें क्या मिलेगा मर कर ? ?

मैनें कहा एक उम्मीद ,
अगले जन्म में तुम्हें अपना बनाने की . . . . .

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

मुश्किलों से भाग जाना आसान  होता है ,

हर पहलु जिन्दगी का इम्तेहान होता है ,

डरने वालों को जिन्दगी में मिलता नहीं कुछ,
लड़ने वालो के कदमो में सारा  जहाँ होता है !

अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहा है,

अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहा है,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है,
ना हारे है ना हारेंगे कभी,
ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है !!