दोस्त और दुश्मन
एक बार एक छोटी चिड़िया सर्दी में साउथ पोल
की तरफ उड़ कर जा रही थी ,
ठंड इतनी ज्यादा थी की उससे सहन नही हुई और खून जम जाने
से वो वहीँ एक मैदान में गिर गयी ......
वहां पर एक गाय ने आकर उसके ऊपर गोबर कर दिया , गोबर के नीचे दबने के
बाद उस चिड़िया को एहसास हुआ की उसे दरअसल उस
गोबर के ढेर में गर्मी मिल रही थी , लगातार गर्माहट के
एहसास ने उस छोटी चिड़िया को सुकून से भर
दिया और उसने गाना गाना शुरू कर दिया .....
वहां से निकल रही एक बिल्ली ने उस गाने की आवाज़
सुनी और देखने लगी की ये आवाज़ कहाँ से आ
रही है ,थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की ये आवाज़ गोबर
के ढेर के अंदर से आ रही है , उसने गोबर का ढेर खोदा और
उस चिड़िया को बाहर निकाला और उसे खा गयी .....
शिक्षा - आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान
आपका दुश्मन नही होता ,और आपको उस गंदगी में से
बाहर निकलने वाला हर इंसान आपका दोस्त नही होता ...
No comments:
Post a Comment