Saturday, 13 July 2013

याद आते है


मूझे वो गुज़रे ज़माने याद आते है 

ज़िन्दगी के दिन सुहाने याद आते है 
यूँ तो अकेला ही तो जिया था मैं 
फिर भी साथी पुराने याद आते है 

आज ही में जी लेते लेकिन
मूझे कल के फ़साने याद आते है 

दर्द उस वक़्त भी साहा था लेकिन 
उम्मीदों के तराने याद आते है 

मेरे अपने तो मूझे याद नहीं लेकिन
मूझे चेहरे अनजाने याद आते है !!

No comments:

Post a Comment