Sunday, 2 March 2014

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं,

हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर,
की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं...!!!

लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही भगवान की दुआ लेकर निकलते है... !!!

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं...
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट
दिया करते है...!!!

No comments:

Post a Comment